केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से की मुलाकात

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की. केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल ने रविवार को अपने कार्यालयों का पदभार संभाला है. अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच यह मुलाकात उपराज्यपाल सचिवालय में हुई. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले नयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 8:54 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की. केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल ने रविवार को अपने कार्यालयों का पदभार संभाला है.

अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच यह मुलाकात उपराज्यपाल सचिवालय में हुई. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले नयी आप सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई.

सूत्रों ने बताया कि यह मुलाकात केजरीवाल द्वारा बुधवार को बुलाई गई शीर्ष अधिकारियों की बैठक से पहले हुई है, जिसमें निर्बाध बिजली आपूर्ति, कचरा मुक्त दिल्ली और अनधिकृत कॉलोनियों के लिए बुनियादी सुविधाओं सहित ‘दस गारंटी’ के कार्यान्वयन पर चर्चा की जानी है. केजरीवाल ने रविवार को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

Next Article

Exit mobile version