Haryana : कुरुक्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज इकाई में अमोनिया रिसाव, 45 लोग बीमार

कुरुक्षेत्र : हरियाणआ के कुरुक्षेत्र से 20 किलोमीटर दूर शाहबाद मारकंडा के एक कोल्ड स्टोरेज इकाई से अमोनिया गैस के रिसाव के बाद 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 45 अन्य लोग इससे प्रभावित हुए हैं. गैस का रिसाव मंगलवार रात नौ बजे हुआ, जब सारे कर्मचारी खाना खाने के लिए बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 12:30 PM

कुरुक्षेत्र : हरियाणआ के कुरुक्षेत्र से 20 किलोमीटर दूर शाहबाद मारकंडा के एक कोल्ड स्टोरेज इकाई से अमोनिया गैस के रिसाव के बाद 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 45 अन्य लोग इससे प्रभावित हुए हैं. गैस का रिसाव मंगलवार रात नौ बजे हुआ, जब सारे कर्मचारी खाना खाने के लिए बाहर गये हुए थे.

इसके बाद गैस ‘बाजीगर डेरा’ तक फैल गयी. यहां करीब 40 परिवार रहते हैं. लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की और कई लोगों को उल्टियां होने लगी. इसके बाद उन्हें निकटतम अस्पताल ले जाया गया. एक चिकित्सक ने बताया कि शाहबाद अस्पताल में 15 लोग भर्ती हैं, जबकि दो को कुरुक्षेत्र भेजा गया है. इलाज के बाद कुछ को छुट्टी दे दी गयी. सभी की हालत स्थिर है.

पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि देर रात अग्निशमन विभाग की मदद से रिसाव पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा कि 15 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 25 अन्य को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गयी. उन्होंने कहा कि पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version