दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आज पहली बार गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे CM केजरीवाल
नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. केजरीवाल आज दोपहर 2:30 बजे अमित शाह से नार्थ ब्लॉक में मुलाकात करेंगे. अभी केजरीवाल कैबिनेट की बैठक चल रही है, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीएम […]
नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. केजरीवाल आज दोपहर 2:30 बजे अमित शाह से नार्थ ब्लॉक में मुलाकात करेंगे. अभी केजरीवाल कैबिनेट की बैठक चल रही है, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीएम केजरीवाल कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं.
बता दें कि केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की लगातार तीसरी बार शपथ ली थी. वो तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं. अपने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विकास के लिए केंद्र की तरफ भी सहयोग का हाथ बढ़ाते हुए कहा था कि मैं दिल्ली के विकास और प्रगति के लिए उनसे साथ मिलकर काम करने का आग्रह करता हूं.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हुई थी.