Advertisement
Namaste Trump in India: ट्रंप की यात्रा से पहले बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी, मल्टीरोल ”रोमियो” हेलिकॉप्टर खरीदेगा भारत
Donald Trump visit to india नयी दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) ने नौसेना के लिए रक्षा सौदे को मंजूरी दी है. इस सौदे के तहत भारत अमेरिका से 24 मल्टीरोल हेलीकॉप्टर ‘रोमियो’ खरीदेगा. राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे के दौरान इस सौदे पर मुहर […]
Donald Trump visit to india नयी दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) ने नौसेना के लिए रक्षा सौदे को मंजूरी दी है. इस सौदे के तहत भारत अमेरिका से 24 मल्टीरोल हेलीकॉप्टर ‘रोमियो’ खरीदेगा. राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे के दौरान इस सौदे पर मुहर लग सकती है. ये हेलीकॉप्टर नौसेना के जंगी बेड़े में शामिल किए जाएंगे जो पनडुब्बियों पर हमले के लिए हथियारों से लैस होंगे.
ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत के दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सीसीएस ने अमेरिका से 24 एमएच-60 रोमियो हेलिकॉप्टर खरीदने की मंजूरी प्रदान की. भारत सरकार इसके लिए 2.6 बिलियन डॉलर खर्च करेगी. बता दें कि रोमियो हेलिकॉप्टर भारतीय नेवी के लिए बेहद खास है.
यह सतह और पनडुब्बी भेदी युद्धक अभियानों में भारतीय नौसेना की क्षमता को बढ़ाने में कारगर है. यह हेलिकॉप्टर जंगी पोतों, जहाजों, पनडुब्बियों अथवा दुश्मन के अन्य ठिकानों पर अचूक निशाना साधने में सक्षम है. समुद्र में तलाशी और बचाव कार्यों में भी इस हेलिकॉप्टर की काफी उपयोगिता है.नौसेना को 120 से अधिक नेवल मल्टी रोल हेलिकॉप्टर की जरूरत है. नौसेना ने इसके लिए अगस्त 2017 में ग्लोबल रिक्वेस्ट जारी की थी. लेकिन यह मामला आगे नहीं बढ़ सका था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement