चंडीगढ़ पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पार्टी छोड़ने की अटकलों को कांग्रेस ने अफवाह बताया है. पंजाब से कांग्रेस विधायक राजकुमार वेरका ने कहा कि सिद्धू कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास कोई चेहरा नहीं है, इसलिए पार्टी सिद्धू को अपने पाले में लाने के लिए बेताब है. इससे पहले पंजाब के सांसद और आप के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने बुधवार को सिद्धू को आप में शामिल होने का न्यौता दिया था.
Raj Kumar Verka, Punjab Congress MLA: Navjot Sidhu is in Congress and will remain in Congress. They(AAP) don't have a face so they are getting desperate https://t.co/6kX6vs1IWa pic.twitter.com/v1jNtngNgQ
— ANI (@ANI) February 20, 2020
कांग्रेस से क्यों नाराज हैं सिद्धू
2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब के शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस को करारी हार मिली थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री अमरिंंदर सिंह ने सिद्धू का मंत्रालय बदल दिया था. जिससे नाराज होकर सिद्धू ने पंजाब मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.