रक्षामंत्री ने थल सेना भवन का किया शिलान्यास, 60 हजार अधिकारी एक साथ बैठ सकेंगे
नयी दिल्ली :दिल्ली कैंट में बनने वाले थल सेना भवन का शिलान्यास रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया. इस मौके पर उनके साथ थलसेना प्रमुख मुकुल नरवणे भी मौजूद रहे. इस दौरान एक बहु-विश्वास प्रार्थना भी आयोजित की गई. रक्षामंत्री ने शिलान्यास भाषण में कहा कि यह मुख्यालय सेना के इतिहास में मील का पत्थर साबित […]
नयी दिल्ली :दिल्ली कैंट में बनने वाले थल सेना भवन का शिलान्यास रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया. इस मौके पर उनके साथ थलसेना प्रमुख मुकुल नरवणे भी मौजूद रहे. इस दौरान एक बहु-विश्वास प्रार्थना भी आयोजित की गई.
रक्षामंत्री ने शिलान्यास भाषण में कहा कि यह मुख्यालय सेना के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि नया मुख्यालय लगभग 7.5 लाख स्क्वायर फीट में होगा. यहां पर लगभग 6014 आधिकारिक ऑफिस का निर्माण कराया जाएगा, जिनमें 1684 अाधिकारिक रैंक के लिए, जबकि 4330 कर्मचारी रैंक के लिए होंगे.
इससे पहले, रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया था कि साउथ ब्लॉक से थल सेना मुख्यालय को दिल्ली कैंट शिफ्ट कराया जाएगा. हालांकि साउथ ब्लॉक दफ्तर भी यथावत काम करता रहेगा.