कुपवाड़ा: पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना के जवानों ने भी मजबूती से गोलीबारी का जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई में पाक सेना का एक जवान मारा गया जबकि कई अन्य घायल हो गए. भारतीय सेना के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.
गोलीबारी की आड़ में घुसपैठ की कोशिश
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना बीते कुछ समय से गोलीबारी की आड़ में आतंकवादियों को नीलम घाटी की ओर से भारत में प्रवेश कराने की कोशिश कर रही है. अभी कुछ ही दिन भारतीय सेना ने घाटी में बड़े आतंकी मंसूबे को नाकामयाब बनाते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया था. मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में गोला-बारूद बरामद किया गया था.
Indian Army sources: 1 Pak Army soldier killed, many others injured in Indian Army retaliation to ceasefire violation by Pak opposite Kupwara sector y'day. Pakistan has been trying to push terrorists into India from Neelam valley in Pakistan-occupied-Kashmir in the last few days. pic.twitter.com/Rugu2PaO0x
— ANI (@ANI) February 21, 2020
आतंकवाद को रोकने के लिए नई रणनीति
गौरतलब है कि, बीते दिनों किसी अज्ञात स्त्रोत से एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था जिसमें भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित कई होटलों में बम धमाकों की बात कही गयी थी. खुफिया एजेंसियों ने इस बारे में भारतीय सेना और आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों को भी आगाह किया है.
बता दें कि हाल ही में नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरावणे ने कहा था कि वो पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गतिविधियों को रोकने के लिए नई रणनीति तलाश रहे हैं.