”Donald Trump के साबरमती आश्रम के दौरे पर White House को करना है फैसला”

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को कहा कि वाइट हाउस को यह फैसला करना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को शहर के एक दिवसीय दौरे के दौरान साबरमती आश्रम जायेंगे या नहीं? रूपाणी का यह बयान बीते दो दिनों से लगायी जा रही उन अटकलों के बाद आया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 8:46 PM

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को कहा कि वाइट हाउस को यह फैसला करना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को शहर के एक दिवसीय दौरे के दौरान साबरमती आश्रम जायेंगे या नहीं? रूपाणी का यह बयान बीते दो दिनों से लगायी जा रही उन अटकलों के बाद आया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति साबरमती आश्रम का दौरा नहीं करेंगे. साबरमती आश्रम से महात्मा गांधी का गहरा जुड़ाव रहा था.

इसके पहले, यह घोषणा की गयी थी कि 24 फरवरी को यहां पहुंचने पर ट्रंप साबरमती आश्रम जायेंगे और वहां करीब 30 मिनट तक रहेंगे. रूपाणी ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. वह वाशिंगटन से सीधे अहमदाबाद आयेंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद एक भव्य रोड शो आयोजित किया जायेगा. इसके बाद वह ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के लिए मोटेरा स्टेडियम जायेंगे, जहां दुनिया के दो शीर्ष नेता (ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मौजूद रहेंगे.

ट्रंप के साबरमती आश्रम के दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वाइट हाउस इस बारे में फैसला करेगा और हमें जल्द ही इस बारे में सूचित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि गुजरात को अमेरिकी राष्ट्रपति की मेजबानी करके गर्व होगा और लोग इस बात को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि वह वाशिंगटन से सीधे अहमदाबाद आ रहे हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्रंप से दोस्ती के कारण संभव हुआ. रूपाणी ने कहा कि यह दौरा भारत के लिए अच्छा साबित होगा.

इस बीच, साबमती आश्रम के एक न्यासी अमृत मोदी ने कहा कि उन्हें ट्रंप और मोदी के आश्रम आने के कार्यक्रम रद्द होने के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीते एक हफ्ते से तैयारियां चल रही हैं. अभी क्योंकि कोई आधिकारिक घोषणा (कार्यक्रम रद्द होने को लेकर) नहीं है, हम मानते हैं कि ट्रंप आ रहे हैं.

सूत्रों ने कहा कि अगर ट्रंप साबरमती आश्रम नहीं आते हैं, तो उनके रोड शो का रास्ता भी बदलेगा. उन्होंने कहा कि यह मौजूदा योजना के 22 किलोमीटर लंबे प्रस्तावित रोड शो का छोटा रूप होगा. साबरमती आश्रम वह जगह है, जहां से महात्मा गांधी ने भारत के अहिंसक स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया था.

Next Article

Exit mobile version