Tamil Nadu: Vidhya Rani – daughter of Veerappan, joined BJP in Krishnagiri yesterday, in the presence of party leaders Murlidhar Rao, Pon Radhakrishnan and others. pic.twitter.com/O1TJKGbrMi
— ANI (@ANI) February 23, 2020
Advertisement
कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्यारानी BJP में हुई शामिल
चेन्नईः तमिलनाडु के कुख्यात चंदन तस्कर रहे वीरप्पन की बेटी ने विद्यारानी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयी है. वो पेशे से वकील है. शनिवार को कृष्णगिरी जिले में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुरलीधार राव ने विद्यारानी को पार्टी की सदस्यता दिलायी. इस दौरान विद्यारानी के साथ हजारों समर्थक भी बीजेपी में शामिल हुए. […]
चेन्नईः तमिलनाडु के कुख्यात चंदन तस्कर रहे वीरप्पन की बेटी ने विद्यारानी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयी है. वो पेशे से वकील है. शनिवार को कृष्णगिरी जिले में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुरलीधार राव ने विद्यारानी को पार्टी की सदस्यता दिलायी. इस दौरान विद्यारानी के साथ हजारों समर्थक भी बीजेपी में शामिल हुए. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री पॉन राधाकृष्णन भी मौजूद थे.
भाजपा में शामिल होने के बाद विद्यारानी ने कहा कि वह जरूरतमंद लोगों के लिए काम करेंगी. उन्होंने कहा कि मेरे पिता के रास्ते जरूर गलत थे लेकिन उन्होंने हमेशा गरीबों के बारे में ही सोचा. एक समय में दक्षिण भारत में आतंक का प्रर्याय रहे वीरप्पन की दो बेटियां विद्यारानी और प्रभा हैं. विद्यारानी सबसे बड़ी है जो वकालत करती है.
गौरतलब है कि तमिलनाडु में खूंखार चंदन तस्कर वीरप्पन की तरह तरह की कहानियां आज भी लोगों के जेहन में है. 18 अक्टूबर 2004 को वीरप्पम को पुलिस ने मार गिराया था. 18 जनवरी 1952 को जन्मे वीरप्पन के बारे में कहा जाता है कि उसने 17 साल की उम्र में पहली बार हाथी का शिकार किया था. हाथी को मारने की उसकी फ़ेवरेट तकनीक होती थी, उसके माथे के बींचोंबीच गोली मारना.
वीरप्पन की ख़ूंख़ारियत का ये आलम था कि एक बार उसने भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी पी श्रीनिवास का सिर काट कर उससे अपने साथियों के साथ फ़ुटबाल खेली थी. ये वही श्रीनिवास थे जिन्होंने वीरप्पन के पहली बार गिरफ्तार किया था. दक्षिण भारत के जंगलों में वीरप्पन का आतंक तीन दशकों तक चला. हाथी दांत से लेकर चंदन की लकड़ी तक की तस्करी वीरप्पन करता था. करीब 20 साल की तलाश के बाद पुलिस ने वीरप्पन को मारा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement