नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने आज 62वीं ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मुंबई की 12 वर्षीय काम्या कार्तिकेयन का जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में काम्या की उपलब्धी को देश के लिए गर्व का विषय बताया. दरअसल काम्या कार्तिकेयन ने इसी महीने दक्षिणी अमेरिका के 7000 फीट ऊंचे ऐतिहासिकमाउंट एकोनकागुआ पर चढ़ाई पूरी की थी. काम्या ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की पर्वतरोही है. काम्या मुंबई की नेवी चिल्ड्रेन स्कूल में 7वीं की छात्र है. काम्या के पिता भारतीय वायुसेना में कमांडर हैं.
Advertisement
जानिए कौन है काम्या कार्तिकेयन जिसका पीएम मोदी ने ”मन की बात” में किया जिक्र
नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने आज 62वीं ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मुंबई की 12 वर्षीय काम्या कार्तिकेयन का जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में काम्या की उपलब्धी को देश के लिए गर्व का विषय बताया. दरअसल काम्या कार्तिकेयन ने इसी महीने दक्षिणी अमेरिका के 7000 फीट ऊंचे ऐतिहासिकमाउंट एकोनकागुआ पर चढ़ाई पूरी […]
3 वर्ष की उम्र से ट्रैकिंग शुरू
काम्या माउंट एकोनकागुआ से पहले 24 अगस्त 2019 को सर्द मौसम में लद्दाख की 6260 मीटर ऊंची माउंट मेंटॉक कांगड़ी पर भी फतह हासिल कर चुकीं हैं. बचपन से ही काम्या में माउंटेनियरिंग का जुनून पैदा हो गया था. काम्या ने माउंटेनियरिंग की तरफ पहला कदम महज 3 साल की उम्र में ही बढ़ा दिया था. इस उम्र में ही वो लोनावला में बेसिक ट्रेक पर जाती थी. 9 साल की उम्र आते-आते काम्या ने अपने माता-पिता के साथ उत्तराखंड में कई हाई-अल्टीट्यूड ट्रेक कर लिये थे. एक साल बाद काम्या नेपाल में 5346 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एवरेस्ट बेस कैंप पहुंच गयी थीं.
2021 एक्सप्लोरर्स ग्रैंड जीतने का लक्ष्य
काम्या ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस (5642 मीटर) और ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोसुज्को पर भी चढ़ाई करने में कामयाबी हासिल की है. वह अगले साल एक्सप्लोरर्स ग्रैंड स्लैम को पूरा करना चाहती हैं. इसके लिए उन्हें सभी महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतह करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement