बजट सत्र के पहले एनसीपी प्रमुख से मिलने पहुंचे सीएम उद्धव ठाकरे, शरद पवार ने सरकार गिरने के सवाल पर कही ये बात
Maha Vikas Aghadi government,Shiv Sena-NCP-Congress coalition:संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रुख के बाद ये सवाल सबके मन में उठने लगे हैं कि आखिर सूबे की विकास आघाडी सरकार कितने दिनों तक चलेगी ? इसी बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने […]
Maha Vikas Aghadi government,Shiv Sena-NCP-Congress coalition:संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रुख के बाद ये सवाल सबके मन में उठने लगे हैं कि आखिर सूबे की विकास आघाडी सरकार कितने दिनों तक चलेगी ? इसी बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. इधर, विधानसभा के बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ यहां अपने आधिकारिक निवास में रविवार को बैठक की.
राज्य के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि तीनों के बीच संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के “विवादित हिस्सों” के बारे में केंद्र से बात करने पर सहमति बनी है. यह बैठक ठाकरे के हालिया बयान की पुष्ठभूमि में हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें एनपीआर से कोई समस्या नहीं है और किसी को भी सीएए से डरना नहीं चाहिए.
इन मुद्दों पर शिवसेना का रुख एनसीपी और कांग्रेस से अलग प्रतीत होता है जो महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार में गठबंधन की उसकी सहयोगी हैं.
नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास ‘वर्षा’ में रविवार को हुई बैठक दो मुद्दों पर केंद्रित थी – राज्य में सीएए, एनपीआर और एनआरसी लागू करने तथा सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र पर. नाम उजागर न करने की शर्त पर नेता ने कहा- सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विवादित हिस्सों के बारे में केंद्र से बात करने पर सहमति बनी है. नेताओं ने बजट सत्र में उठाये जाने वाले संभावित मुद्दों पर भी चर्चा की. तीन दलों की सरकार ऐसे मुद्दों से बचने की कोशिश कर रही है जो बजट सत्र के दौरान गठबंधन को नुकसान पहुंचाएं.
ठाकरे का बयान: शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद ठाकरे ने कहा था कि किसी को भी सीएए से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह किसी को देश से बाहर करने के बारे में नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि एनआरसी मुस्लिमों के लिए “खतरनाक” है, लेकिन कहा कि महाराष्ट्र में एनआरसी की प्रक्रिया नहीं होगी. बाद में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात की थी.
शरद पवार का बयान: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. पवार ने एक मराठी समाचार चैनल द्वारा आयोजित ‘विजन महाराष्ट्र’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की प्रशंसा की. राकांपा प्रमुख ने कहा कि मुझे इस बात पर कोई शक नहीं है कि राज्य सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. उद्धव ठाकरे ऐसे व्यक्ति हैं जो सभी को अपने साथ आगे लेकर बढ़ते हैं. मुख्यमंत्री के तौर पर ठाकरे के प्रदर्शन को अंक देने के लिए कहने पर पवार ने कहा कि शिवसेना प्रमुख ने अभी किसी परीक्षा का सामना नहीं किया है, लेकिन वह सही पथ पर आगे बढ़ रहे हैं.