नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजूने सचिन तेंडुलकर को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने और रेखा को संसद का सदस्य बनाये जाने को भी देश का अपमान बताया है. जस्टिस काटजू ने ट्विटर पर लिखा है, तेंडुलकर को भारत रत्न देना और रेखा को संसद का सदस्य बनाना देश का अपमान था.
भारत रत्न से तो सुब्रमण्यम भारती, डॉ कोटनसि और मिर्जा गालिब को दिया जाना चाहिए था. साथ ही उन्होंने तेंडुलकर और रेखा के संसद से गैरहाजिर रहने के मुद्दे पर भी सवाल उठाया है. काटजू ने लिखा, राज्य सभा में तेंडुलकर और रेखा का क्या योगदान है? यह एक बड़ा शून्य है. तो उन्हें सांसद क्यों बनाया गया?