वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने किया मोदी का गुणगान
पणजी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का बढ़ता कद रविवार को तब स्पष्ट नजर आया जब उन्हें चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाये जाने के बाद अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका गुणगान किया. गोवा में देश के विभिन्न हिस्सों से भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में मोदी मुख्य आकर्षण थे. करीब […]
पणजी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का बढ़ता कद रविवार को तब स्पष्ट नजर आया जब उन्हें चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाये जाने के बाद अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका गुणगान किया.
गोवा में देश के विभिन्न हिस्सों से भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में मोदी मुख्य आकर्षण थे. करीब तीन हजार लोगों की भीड़ ने उनकी खूब जय-जयकार की.
मोदी का भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता अरुण जेटली, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर और अन्य नेताओं की उपस्थिति में अभिनंदन किया गया. ये सभी नेता उनके नेतृत्व में काम करने को तैयार नजर आए.
प्रस्तोता ने संबोधन के लिए पहले मोदी को बुलाया लेकिन राजनाथ सिंह ने उनसे माइक ले लिया और कहा, ‘‘भारत लोकतंत्र है और लोकतंत्र में जो कोई भी सबसे अधिक लोकप्रिय है, नेता है.’’ सिंह ने कहा कि वह मोदी को प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त कर अप्रत्याशित खुशी महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो कुछ किया, वह केवल पार्टी के लिए नहीं बल्कि देश के लिए भी (महत्वपूर्ण) है. इंसाफ की मांग है कि सर्वाधिक लोकप्रिय नेता अंत में बोले.’’