भारत को भी रास आया पाक का करामाती दूध
भारत और पाकिस्तान के बीच बेशक कुछ मुद्दों पर विवाद रहा हो, लेकिन ऊंटनी के दूध को लेकर दोनों पड़ोसी देशों में एक राय है. भारत सरकार ने स्वीकार किया है कि ऊंटनी के दूध में काफी औषधीय गुण हैं. पाकिस्तान में ऊंटनी के दूध की काफी मांग है. ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों, […]
भारत और पाकिस्तान के बीच बेशक कुछ मुद्दों पर विवाद रहा हो, लेकिन ऊंटनी के दूध को लेकर दोनों पड़ोसी देशों में एक राय है. भारत सरकार ने स्वीकार किया है कि ऊंटनी के दूध में काफी औषधीय गुण हैं. पाकिस्तान में ऊंटनी के दूध की काफी मांग है.
ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों, शुद्धता और मिलावट की कम संभावना के मद्देनजर इस दूध की बिक्री पाकिस्तान विशेषकर पंजाब प्रांत में बढ़ी है. पाकिस्तान में ऊंटनी के दूध की कीमत प्रति लीटर 60 से 80 पाकिस्तानी रुपये है. जब मांग बढ़ जाती है तो इसकी कीमत 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच जाती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सदियों से ऊंटनी का दूध खानाबदोश और रेगिस्तान एवं शुष्क क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों के भोजन का प्रमुख स्रोत रहा है.