जो किया कायदे से किया:कमला बेनीवाल

जयपुर : मिजोरम की बर्खास्त राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल ने भाजपा सरकार की ओर से लगाये जा रहे आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि राज्यपाल के पद पर रहते हुए जो कुछ किया कायदे से किया. मिजोरम के राज्यपाल के पद से बर्खास्त होने के बाद अपने गृह निवास जयपुर पहुंचने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 9:26 AM

जयपुर : मिजोरम की बर्खास्त राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल ने भाजपा सरकार की ओर से लगाये जा रहे आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि राज्यपाल के पद पर रहते हुए जो कुछ किया कायदे से किया. मिजोरम के राज्यपाल के पद से बर्खास्त होने के बाद अपने गृह निवास जयपुर पहुंचने पर डॉ कमला बेनीवाल ने संवाददाताओं से यह बात कही.

डॉ. कमला से जब पूछा गया कि आप मानते हैं कि जिस तरीके से किया वह असंवैधानिक था. उन्होंने अधिकांश प्रश्नों का जवाब देने से टालते हुए केवल इतना ही कहा, जो कुछ किया कायदे से किया. डॉ. कमला बेनीवाल कोलकाता से नियमित उड़ान से जयपुर पहुंची.

* भाजपा सरकार ने किया बर्खास्‍त

मोदी सरकार बनने के साथ ही सभी राज्‍यों के राज्‍यपालों को स्‍वेच्‍छा से अपने पद से इस्‍तीफा देने के लिए कहा गया था. लेकिन कुछ राज्‍यपालों ने इस्‍तीफा देने से इन्‍कार कर दिया था. बेनीवाल भी उन्‍हीं मे से एक थीं. बेनीवाल गुजरात की राज्‍यपाल थीं. मोदी सरकार बनने के साथ ही उन्‍हें मिजोरम भेज दिया गया. उसके साथ उन्‍हें मिजोरम से भी बर्खास्‍त कर दिया गया.

* बर्खास्‍तगी के बाद भाजपा सरकार की आलोचना

कमला बेनीवाल की बर्खास्‍तगी के बाद से मोदी सरकार की चौतरफा आलोचना होने लगी. कांग्रेस ने तो भापजा पर पक्षपात और बदले की कार्यवाही का आरोप लगाया. कांग्रेस के अलावे सभी विपक्षी दलों ने इस मामले में मोदी सरकार की घोर आलोचना की. कांग्रेस ने मोदी सरकार की कार्रवाई को संविधान के विरूद्ध बताया है.

* मोदी सरकार ने कहा बेनीवाल की बर्खास्‍तगी संविधान के दायरे में

कांग्रेस और तमाम विपक्षी दलों के हंगामें के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने कहा कि कमला बेनीवाल को संविधान के तहत बर्खास्‍त किया गया है. बेनीवाल हेलीकॉप्‍टर के दुरूपयोग करने के मामले में दोषी हैं.

Next Article

Exit mobile version