इबोला बीमारी का देश-दुनिया में फैला आतंक,स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
नयी दिल्ली : देश-दुनिया में इन दिनों एक नये बीमारी का कहर है. इस बीमारी को इबोला का नाम दिया गया है. इबोला पूरे विश्व के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इबोला को अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपदा घोषित किया है. इधर इस बीमारी से देश को अछूता रखने के ख्याल […]
नयी दिल्ली : देश-दुनिया में इन दिनों एक नये बीमारी का कहर है. इस बीमारी को इबोला का नाम दिया गया है. इबोला पूरे विश्व के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इबोला को अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपदा घोषित किया है.
इधर इस बीमारी से देश को अछूता रखने के ख्याल से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. साथ ही इसके इलाज के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल को तैयार किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि इबोला से संक्रमित सभी रोगियों का इलाज राम मनोहर में ही किया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 011-23061469, 3205 और 1302 नंबर जारी किया है जो कि चौबीसों घंटे चालू रहेगा. डॉ हर्षवर्द्धन ने बताया कि अभी तक इबोला से ग्रसित कोई भी व्यक्ति देश में नहीं मिला है. हालांकि इससे निपटने के लिए हर तरह की तैयारी की जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संयुक्त प्रयास से बाहररी देशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है. इस बीमारी से ग्रसित कोई भी व्यक्ति मिलने पर तुरंत इलाज कराया जाएगा.