Loading election data...

मोदी के बयान पर भागवत ने दी सफाई, जीत का श्रेय जनता को दिया

नयी दिल्‍ली : मोहन भागवत के बयान पर संघ ने सफाई दी है. आरएसएस नेता मनमोहन वैद्य ने मोहन भागवत के बयान को नरेंद्र मोदी और अमित शाह से न जोड़ने की बात कही है. उन्‍होंने कहा कि मोहन भागवत ने जो बयान दिया है उसे वह कई बार बोल चुके हैं. वैद्य ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 8:38 AM

नयी दिल्‍ली : मोहन भागवत के बयान पर संघ ने सफाई दी है. आरएसएस नेता मनमोहन वैद्य ने मोहन भागवत के बयान को नरेंद्र मोदी और अमित शाह से न जोड़ने की बात कही है. उन्‍होंने कहा कि मोहन भागवत ने जो बयान दिया है उसे वह कई बार बोल चुके हैं. वैद्य ने कहा कि मोदी और भागवत का बयान दोनों अलग-अलग पृष्‍ठ भूमि में दिया है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नयी सरकार के गठन का श्रेय किसी एक व्‍यक्ति को नहीं बल्कि देश के लोगों को जाता है. भागवत ने कहा कि देश के लोगों ने देश में परिवर्तन चाहा इस लिए यह संभव हो पाया.

भागवत ने यहां एक समारोह में किसी का भी नाम लिये बिना कहा, नयी सरकार के गठन का श्रेय देश के लोगों को जाता है क्योंकि वे ही परिवर्तन लाना चाहते थे. ऐसा किसी एक नेता या पार्टी के कारण नहीं हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अमित शाह को मैन ऑफ द मैच करार दिया था. भागवत ने कहा कि लोगों को वह सरकार मिली जिसके वे अधिकारी थे. उन्होंने कहा कि वे ही लोग और वे ही पार्टियां पहले भी मौजूद थीं लेकिन सत्ता में परिवर्तन संभव नहीं हो पाया था.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग विजय का श्रेय कुछ लोगों को जबकि कुछ पार्टी को देते हैं लेकिन वास्तव में परिवर्तन तब हुआ जब देश के लोगों ने इसका फैसला किया. संघ प्रमुख ने देश की सुरक्षा और विकास पर जोर दिया और कहा कि जिम्मेदारी सरकार पर नहीं बल्कि लोगों पर हैं क्योंकि मतदाता (देश के) मालिक हैं. भागवत ने कहा, सामाजिक विकास के लिए देश की सुरक्षा जरुरी है. उन्होंने कहा कि लोग अब तलवार जैसे पारंपरिक हथियार भूल गए हैं और उनकी जगह नये हथियारों ने ले ली है.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा मुद्दे ने कई क्षेत्रों को प्रभावित किया है जिसमें जमीन, पानी, पर्यावरण, पारिस्थितिकी और व्यापार शामिल हैं. उन्होंने कहा, यदि कोई कमजोर हो जाता है तो उस पर विषाणु हमले करते हैं…:याद रखिये: ट्रोजन हार्स को. उन्होंने कहा कि यह देखना होगा कि कहीं कोई दुश्मनों के लिए दरवाजे तो नहीं खोल रहा. भागवत ने देश की संस्कृति, परंपरा और सामाजिक तानेबाने को सहेजने पर जोर देते हुए कहा कि नये विचारों के साथ आगे बढ़ने की जरुरत है ताकि सामाजिक विकास हो सके और एक अपनी पहचान बन सके.

पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने ट्वीट कर भाजपा और संघ पर निशाना साधा है. मनीष तिवारी ने कहा कि मोहन भागवत पर भाजपा और संघ में विरोधाभास दिख रहा है, मोदी भाजपा की जीत के लिए अमित शाह को श्रेय दे रहे हैं वहीं भागवत जीत के लिए जनता को श्रेय दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version