पाक ने फिर किया सीजफायर उल्‍लंघन,जम्‍मू के आरएस पुरा में फायरिंग,दो जवान घायल

जम्‍मू: पाकिस्‍तान ने एक बार भारत के खिलाफ फिर सीजफायर का उल्‍लंघन किया है. बीती रात पाकिस्‍तान की ओर से जम्‍मू के आरएस पुरा सेक्‍टर में फायरिंग की गयी. पाकिस्‍तानी सैनिकों ने भारत की आठ चौकियों पर फायरिंग की. इसमें भारत के दो जवान घायल हो गये. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्‍तान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 9:44 AM

जम्‍मू: पाकिस्‍तान ने एक बार भारत के खिलाफ फिर सीजफायर का उल्‍लंघन किया है. बीती रात पाकिस्‍तान की ओर से जम्‍मू के आरएस पुरा सेक्‍टर में फायरिंग की गयी. पाकिस्‍तानी सैनिकों ने भारत की आठ चौकियों पर फायरिंग की. इसमें भारत के दो जवान घायल हो गये.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्‍तान की ओर से भारत में घुसपैठियों को सीमा पार कराने के लिए शायद यह कार्रवाई की गयी हो. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है. फायरिंग की इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग अपने को घरों में भी सेफ नहीं मान रहे हैं.

बताते चलें की कुछ दिन ही हुए हैं जब पाकिस्‍तान ने एक भारतीय सैनिक को छोड़ा था. सैनिक चेनाब नदी में बह कर पाकिस्‍तान जा पहुंचा था और उसे पाकिस्‍तान ने गिरफ्तार कर लिया था. पाकिस्‍तान के इस दोस्‍ताना संबंध के बाद से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब पाक की ओर से फायरिंग की घटना में विराम लगेगी. लेकिन एक बार फिर सीजफायर उल्‍लंघन कर पाकिस्‍तान ने अपना इरादा साफ कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version