जदयू-राजद की तर्ज पर महाराष्ट में सपा-कांग्रेस में हो सकता है गंठबंधन

मुंबई:समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लियेधर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाले दलों को एक जुट होने के लिये कहा इसके लिये उनकी पार्टी ने कांग्रेस को प्रस्ताव भेजा है. इस मामले में उन्होंने बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जदयू-राजद के गठबंधन का उदाहरण दिया है. उन्होंने कहा,नीतीश कुमार जदयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 5:18 PM

मुंबई:समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लियेधर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाले दलों को एक जुट होने के लिये कहा इसके लिये उनकी पार्टी ने कांग्रेस को प्रस्ताव भेजा है. इस मामले में उन्होंने बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जदयू-राजद के गठबंधन का उदाहरण दिया है.

उन्होंने कहा,नीतीश कुमार जदयू नेता और लालू प्रसाद राजद प्रमुख 20 सालों से प्रतिद्वंद्वी थे. लेकिन बिहार में सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में आने से रोकने के लिए दोनों ने साथ आने की बुद्धिमानी दिखायी.

कांग्रेस और राकांपा को इसी तरह का रुख अपनाना चाहिए और सभी धर्मनिरपेक्ष सोच वालों को साथ आने और सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए आमंत्रित करना चाहिए. सपा की महाराष्ट्र शाखा के अध्यक्ष आजमी ने कहा, राज्य कांग्रेस नेतृत्व को गंठबंधन का प्रस्ताव भेजा गया है और अंतिम फैसला बहुत जल्दी होने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा, हमने हाथ मिलाने और एकजुट होकर चुनाव लडने के लिए कांग्रेस और राकांपा को एक प्रस्ताव दिया है. अंतिम फैसला बहुत जल्द किया जा सकता है क्योंकि चुनाव कुछ ही महीने दूर हैं. आजमी ने कहा कि एक बड़ा गठबंधन ये सुनिश्चित करेगा कि राज्य विधानसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष मतों का विभाजन ना हो.

Next Article

Exit mobile version