कश्मीर मुद्दे पर दोनों देश दिखायें इच्छा शक्ति:हुर्रियत

श्रीनगर:उदारवादी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाईज उमर फारुक ने भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता बहाली का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर समाधान के लिये दोनों देशों की तरफ से राजनातिक इच्छा शक्ति जताये जाने की जरूरत है. मीरवाईज उमर फारुक ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच 25 अगस्त को परस्पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 6:22 PM

श्रीनगर:उदारवादी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाईज उमर फारुक ने भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता बहाली का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर समाधान के लिये दोनों देशों की तरफ से राजनातिक इच्छा शक्ति जताये जाने की जरूरत है.

मीरवाईज उमर फारुक ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच 25 अगस्त को परस्पर वार्ता होगी. हुर्रियत कांफ्रेंस इसका स्वागत करती है. उन्होंने कहा, लेकिन हम उनको याद दिलाना चाहते हैं कि परस्पर वार्ता प्रक्रिया में कश्मीर एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

दोनों देशों के विदेश सचिवों की 25 अगस्त को इस्लामाबाद में मुलाकात होगी और 2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों के परिप्रेक्ष्य में स्थगित वार्ता को फिर से शुरु किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version