पाक की चोरी और सीनाजोरी
48 घंटे में तीन बार तोड़ा संघर्षविराम, भारत के उच्चयुक्त को समन जम्मू : पाकिस्तान ने सोमवार को चोरी और सीनाजोरी की कहावत को चरितार्थ करते हुए पहले तो 10 भारतीय चौकियों पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की, ऊपर से भारत को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और विरोध जताया. उपउच्चायुक्त गोपाल बाग्ले […]
48 घंटे में तीन बार तोड़ा संघर्षविराम, भारत के उच्चयुक्त को समन
जम्मू : पाकिस्तान ने सोमवार को चोरी और सीनाजोरी की कहावत को चरितार्थ करते हुए पहले तो 10 भारतीय चौकियों पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की, ऊपर से भारत को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और विरोध जताया. उपउच्चायुक्त गोपाल बाग्ले को पाक के विदेश मंत्रालय ने सम्मन किया.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, ‘इस बात पर जोर दिया गया कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं ऐसे वक्त में हो रही है, जब दोनों पक्षों के नेतृत्व ने द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की इच्छा जतायी है. इसी वजह से विदेश सचिव स्तर की वार्ता के फिर से शुरू होने की राह खुली है.’
कहा कि जुलाई से भारतीय सेना ने 54 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. इससे पहले पाक ने 10 चौकियों, नागरिक इलाकों में छोटे, स्वचालित हथियारों से गोलाबारी की, जिसमें बीएसएफ के दो जवान समेत चार लोग घायल हो गये. पाकिस्तान रेंजर्स ने मोर्टार से भी हमला किया.