अन्नाद्रमुक के एम थंबीदुरै ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया
नयी दिल्ली : लोकसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव बुधवार को होगा और इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हुई. अन्नाद्रमुक के एम थंबीदुरै ने आज उपाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले ही बताया जा रहा था कि उपाध्यक्ष पद के लिए अन्नाद्रमुक के एम थंबीदुरै संभावित पसंद हो सकते […]
नयी दिल्ली : लोकसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव बुधवार को होगा और इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हुई. अन्नाद्रमुक के एम थंबीदुरै ने आज उपाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले ही बताया जा रहा था कि उपाध्यक्ष पद के लिए अन्नाद्रमुक के एम थंबीदुरै संभावित पसंद हो सकते हैं.
अन्नाद्रमुक को यह पद दिये जाने के कदम को विपक्ष को विभाजित करने और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के प्रति सद्भाव जताने के रूप में देखा जा रहा है. थंबीदुरै लोकसभा में अन्नाद्रमुक के नेता हैं. वह 1985 से 1989 तक भी सदन के उपाध्यक्ष रह चुके हैं.
वह 1998 से 1999 के बीच केंद्रीय मंत्रिपरिषद में भी शामिल रहे हैं. अभी तक हालांकि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के बारे में कोई निर्णय नहीं किया गया है. कांग्रेस इस पद को पाने का प्रयास कर रही है.