फूलन देवी हत्याकांडः शेर सिंह राणा को 14 को सुनाई जाएगी सजा

नयी दिल्ली:दिल्ली उच्च न्यायालय ने फूलन देवी की हत्या के मामले में शेर सिंह राणा को सजा सुनाने के लिए 14 अगस्त की तारीख मुकर्रर की. फूलनदेवी हत्याकांड मामले में दिल्ली का पटियाला हाउस कोर्ट आजशेर सिंह राणा को सजा सुनाने वाली थी. लेकिन इस तारीख को 14 अगस्त तक बढा दिया है. इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 11:16 AM

नयी दिल्ली:दिल्ली उच्च न्यायालय ने फूलन देवी की हत्या के मामले में शेर सिंह राणा को सजा सुनाने के लिए 14 अगस्त की तारीख मुकर्रर की.

फूलनदेवी हत्याकांड मामले में दिल्ली का पटियाला हाउस कोर्ट आजशेर सिंह राणा को सजा सुनाने वाली थी. लेकिन इस तारीख को 14 अगस्त तक बढा दिया है. इस मामले में शुक्रवार को शेर सिंह राणा को अदालत ने हत्या सहित कई धाराओं में दोषी पाया था.

इस हत्याकांड में शेर सिंह राणा के अलावा 11अन्य आरोपी थे जिनमे एक की मौत हो गयी है और 10 को अदालत ने बरी कर दिया गया है.डकैत से सांसद बनीं फूलन देवी सपा से राजनीति में आयी थीं. 25 जुलाई 2001 को फूलन देवी की सांसद रहते हुये ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

डकैत रहते हुये फूलन देवी ने बेहमई में एक ही जाति के जातियों के 17लोगों की हत्या कर दी थी. राणा ने कहा कि 1981 में बेहमई में हत्याओं का बदला लेने के लिये उसने फूलन देवी की हत्या की और ठाकुरों की हत्याओं का बदला लिया.

गौरतलब है कि फूलन देवी तथाकथित उच्च जातियों की प्रताड़ना के विरोध में ही डकौत बनी थीं और उन्होंने हथियार उठा लिये थे.

Next Article

Exit mobile version