विवाद के बाद रेखा पहुंची राज्‍यसभा

नयी दिल्ली : सिने अभिनेत्री रेखा और सचिन तेंदुलकर के राज्‍यसभा में लम्‍बे अंतराल तक अनुपस्थित रहने को लेकर उठे विवादों के बीच रेखा ने आज राज्‍यसभा की कार्यवाही में हिस्‍सा लिया. रेखा सदन में आने के बाद मनोनीत सदस्यों की सीट पर अन्य मनोनीत सदस्य अनु आगा एवं अशोक गांगुली के बीच बैठीं. क्रीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 2:57 PM
नयी दिल्ली : सिने अभिनेत्री रेखा और सचिन तेंदुलकर के राज्‍यसभा में लम्‍बे अंतराल तक अनुपस्थित रहने को लेकर उठे विवादों के बीच रेखा ने आज राज्‍यसभा की कार्यवाही में हिस्‍सा लिया. रेखा सदन में आने के बाद मनोनीत सदस्यों की सीट पर अन्य मनोनीत सदस्य अनु आगा एवं अशोक गांगुली के बीच बैठीं. क्रीम रंग की साडी पहने रेखा शून्यकाल की कार्रवाई को गौर से देख रही थीं.
उच्च सदन में रेखा के अलावा आज अभिनेत्री राखी सावंत सदन की दर्शक दीर्घा में नजर आई. हाल ही में रामदास अठावले की अगुवाई वाली पार्टी आरपीआई (ए) में शामिल हुई राखी ने कुछ देर तक दर्शक दीर्घा में बैठ कर सदन की कार्रवाई को देखा.
गौरतलब है कि गत दिनों तेंदुलकर और रेखा सहित मशहूर हस्तियां एवं मनोनीत सदस्यों के सदन से अनुपस्थित रहने का मुद्दा उठा था. इस पर उप सभापति पी जे कुरियन ने कहा था कि प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर एवं रेखा अप्रैल 2012 में इस सदन में मनोनीत किए गए थे. उन्होंने कहा कि अभी तक तेंदुलकर ने 3 बैठकों जबकि रेखा ने 7 बैठकों में हिस्सा लिया है. कुरियन ने कहा था कि तेंदुलकर ने अंतिम बार 13 दिसंबर 2013 को जबकि रेखा ने अंतिम बार 19 फरवरी 2014 को सदन की बैठक में भाग लिया था.
इन दोनों सदस्यों पर बिना सूचना के अनुपस्थित रहने का सदन में मुद्दा उठने पर कुरियन ने कहा था कि तेंदुलकर 40 बैठकों से अनुपस्थित हैं जबकि रेखा के मामले में यह संख्या और भी कम है. उन्होंने कहा कि सदन के नियमों के अनुसार, यदि कोई सदस्य 60 दिनों तक अनुपस्थित रहता है तो उसकी सीट को रिक्त मान लिया जाता है.
कुरियन ने कल सदन में घोषणा की कि तेंदुलकर ने अपनी व्यक्तिगत एवं पेशेगत प्रतिबद्धताओं तथा पारिवारिक अनिवार्यताओं के कारण मौजूदा पूरे सत्र में सदन में नहीं आने की अनुमति मांगी है. कई सदस्यों के विरोध के बावजूद सदन ने उन्हें इसके लिए ध्वनिमत से अनुमति दे दी थी.

Next Article

Exit mobile version