राज्‍यसभा में उठा ई-रिक्‍शा चालकों को अस्‍‍थायी लाइसेंस देने का मुद्दा

नयी दिल्‍ली : राज्‍यसभा में ई-रिक्‍शा का मुद्दा उठा. भाजपा सदस्य ने मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इससे लाखों लोगों का रोजगार छिन जायेगा. सरकार को ई-रिक्शा चालकों को अस्थायी लाइसेंस प्रदान करना चाहिए.शून्यकाल में भाजपा के विजय गोयल ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि राजधानी में दो लाख ई.रिक्शा चालकों के घरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 3:19 PM
नयी दिल्‍ली : राज्‍यसभा में ई-रिक्‍शा का मुद्दा उठा. भाजपा सदस्य ने मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इससे लाखों लोगों का रोजगार छिन जायेगा. सरकार को ई-रिक्शा चालकों को अस्थायी लाइसेंस प्रदान करना चाहिए.शून्यकाल में भाजपा के विजय गोयल ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि राजधानी में दो लाख ई.रिक्शा चालकों के घरों में चूल्हा नहीं जलने का संकट पैदा हो गया है क्योंकि उच्च न्यायालय ने इनके परिचालन पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर ई.रिक्शा चालक अन्य जगहों से राजधानी में आए हैं और यह रोक लगने से उनका रोजगार छिन गया है.
गोयल ने कहा कि सरकार को इन ई.रिक्शा चालकों को फौरन कोई राहत प्रदान करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार इन ई.रिक्शा चालकों को अस्थायी लाइसेंस प्रदान करे ताकि वे अपने ई-रिक्शा का परिचालन कर सकें.उन्होंने कहा कि सरकार को ई-रिक्शा चालकों को प्रोत्साहन देना चाहिए क्योंकि ये पर्यावरण के अनुकूल हैं तथा भीड भरे इलाकों में आवागमन के लिए इनसे लोगों को बडी राहत मिलती है.
विभिन्न दलों के सदस्यों ने जहां उनकी इस मांग से खुद को संबद्ध किया वहीं उप सभापति पी जे कुरियन ने सरकार से कहा कि वह इस समस्या का समाधान निकाले क्योंकि ई.रिक्शा को पर्यावरण के अनुकूल होने के कारण प्रोत्साहन मिलना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version