वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावक्षेत्र वाराणसी में 20 अगस्त को भाजपा अध्यक्ष्ा अमित शाह संसदीय कार्यालय का शुभांरंभ करेंगे. पूर्वांचल क्षेत्र के मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जो इस मंदीर नगरी से सांसद भी हैं, के संसदीय कार्यालय को अंतिम रुप दे दिया गया है और यह नगर के रविन्द्रपूरी इलाके में ‘राम-भवन’ में खुलेगा.’’
भारद्वाज ने बताया कि शाह 20 अगस्त को ‘राम भवन’ का उद्घाटन करेंगे. शाह भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शहर का दौरा करेंगे.उन्होंने कहा, ‘‘एक पीले रंग की तीन मंजिला इमारत में प्रधानमंत्री का ‘जन संपर्क कार्यालय’ या उनका ‘संसदीय कार्यालय’ होगा जो इस शहर और साथ ही पूर्वांचल क्षेत्र के लोगों की जरुरतें पूरी करेगा.’’ भारद्वाज ने बताया कि दौरे पर आने पर बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शाह का स्वागत करेंगे. ये कार्यकर्ता पूर्वांचल क्षेत्र के सभी जिलों से आएंगे.