20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार वैज्ञानिकों को विक्रम साराभाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया

अहमदाबाद : दूरदर्शी वैज्ञानिक डा. विक्रम साराभाई की जयंती के मौके पर चार वैज्ञानिकों को आज यहां स्थित फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (पीआरएल) में डा. विक्रम साराभाई अनुसंधान पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा दो और वैज्ञानिकों को पीआरएल पुरस्कार दिया गया. डा. विक्रम साराभाई रिसर्च पुरस्कार प्राप्त करने वाले चार वैज्ञानिकों में तरुण कुमार […]

अहमदाबाद : दूरदर्शी वैज्ञानिक डा. विक्रम साराभाई की जयंती के मौके पर चार वैज्ञानिकों को आज यहां स्थित फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (पीआरएल) में डा. विक्रम साराभाई अनुसंधान पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा दो और वैज्ञानिकों को पीआरएल पुरस्कार दिया गया.

डा. विक्रम साराभाई रिसर्च पुरस्कार प्राप्त करने वाले चार वैज्ञानिकों में तरुण कुमार पंत, जोजी चमन, सौविक महापात्र और रंजन बोस शामिल हैं. पीआरएल में अनुसंधानकर्ता तरुण कुमार पंत को यह पुरस्कार विशेष तौर पर ‘एटमॉसफियरिंग कपलिंग प्रोसेसेस’ समझने के लिए उनके योगदानों, एसोसिएशन आफ इलेक्ट्रोजेट और अंतरिक्ष विज्ञान श्रेणी में ‘काउंटर विद न्यूट्रल एटमॉसफियरिक डाइनामिक्स’के लिए दिया गया.

अंतरिक्ष आवेदन श्रेणी में जोजी चमन को यह पुरस्कार स्थलीय और ग्रह अभियानों में लगाये जाने वाले अंतरिक्ष यानों में ‘इनर्शियल नेवीगेशन सिस्टम’ में उनके योगदान के लिए दिया गया. चमन तिरुवनंतपुरम में इसरो के यांत्रिक डिजाइन एवं उत्पादन क्षेत्र के इकाई प्रमुख पद पर कार्यरत हैं.

इलेक्ट्रानिक्स, इंफार्मेटिक्स, टेलीमैटिक्स एंड आटोमेशन श्रेणी में पुरस्कार संयुक्त तौर पर आईआईटी मुम्बई के सौविक महापात्र और आईआईटी दिल्ली के रंजन बोस को दिया गया.

पीआरएल पुरस्कार संयुक्त तौर पर बीएचयू भू विज्ञान के फैकल्टी एन वी सी राव और जेएस राय को दिया गया.पुरस्कार प्राप्त करने वालों को पीआरएल में प्रबंधन परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर यू आर राव ने एक पदक और 50 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें