संसद भवन में कमरे को लेकर उलझे तृणमूल कांग्रेस और तेदेपा
नयी दिल्ली : तेलुगूदेशम पार्टी को आबंटित कमरा नंबर पांच को जबरन हथियाने के लिए संसद भवन में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सरेआम दादागीरी की. टीएमसी सांसदों ने टीडीपी के नेम प्लेट को उखाड़ अपने पार्टी के नेम प्लेट को लगा दिया. यही नहीं जबरन हथियाये कमरे की तस्वीर भी ट्वीटर पर डाल दी. […]
नयी दिल्ली : तेलुगूदेशम पार्टी को आबंटित कमरा नंबर पांच को जबरन हथियाने के लिए संसद भवन में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सरेआम दादागीरी की. टीएमसी सांसदों ने टीडीपी के नेम प्लेट को उखाड़ अपने पार्टी के नेम प्लेट को लगा दिया. यही नहीं जबरन हथियाये कमरे की तस्वीर भी ट्वीटर पर डाल दी.
दरसल पूरा मामला संसद में मिले कमरे का है. टीएमसी जिस कमरे को अपना बता रही थी वह टीडीपी को एलॉट हुई थी. लोकसभा चुनाव के बाद टीडीपी की संख्या घटी है और टीएमसी की बढ़ी है. स्टेट डिपार्टमेंट ने इसी कारण टीएमसी को वो कमरा एलॉट कर दिया जो टीडीपी को आबंटित था.
टीडीपी को आंबटित कमरा पसंद नहीं आया इसलिये उन्होंने उसे खाली करने से मना कर दिया. सूत्रों के अनुसार इस सिलसिले में दो बार लोकसभा सचिवालय को पत्र लिखा गया. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई.दूसरी ओर कमरे के चलते उठे विवाद को लेकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने दोनों पार्टियों के सांसदों की बैठक बुलाई है.