नयी दिल्ली: बिजली दर के मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने रविवार को कहा कि शहर में चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति की वजह से उपभोक्ताओं को बिजली का उंचा बिल मिल रहा है.
वर्तमान दर ढांचे को उचित ठहराते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिजली उत्पादन की लागत में बढोतरी हुयी है जिससे शहर में बिजली दरों में भी इजाफा हुआ है.
पश्चिमी दिल्ली के बिंदापुर इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए शीला ने कहा, ‘‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि चुनाव को देखते हुए भाजपा मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है.
लोगों को बिजली के उंचे बिल मुख्य रुप से इसलिए मिल रहे हैं क्योंकि हमने चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की है. यदि आपको 24 गुणा सात बिजली आपूर्ति मिलती है तो इसका असर बिल पर तो पड़ेगा ही.’’