22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्जुन पुरस्कार के लिए आर अश्विन सहित 15 खिलाड़ियों के नाम सिफारिश,नहीं मिलेगा खेल रत्‍न

कपिल देव की अगुआई वाली 12 सदस्यी चयन समिति का फैसला नयी दिल्ली : प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए इस साल किसी खिलाड़ी के नाम की सिफारिश नहीं की गयी, जबकि अर्जुन पुरस्कारों के लिए क्रिकेटर आर अश्विन सहित 15 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गयी है. कपिल देव की अगुआई […]

कपिल देव की अगुआई वाली 12 सदस्यी चयन समिति का फैसला

नयी दिल्ली : प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए इस साल किसी खिलाड़ी के नाम की सिफारिश नहीं की गयी, जबकि अर्जुन पुरस्कारों के लिए क्रिकेटर आर अश्विन सहित 15 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गयी है.

कपिल देव की अगुआई वाली 12 सदस्यीय चयन समिति ने बैठक में सात उम्मीदवारों में से किसी के भी नाम की सिफारिश खेल रत्न के लिए नहीं करने का फैसला किया.

वर्ष 1991 में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान की शुरुआत के बाद से यह तीसरा मौका है, जब किसी खिलाड़ी को यह सम्मान नहीं दिया जायेगा. अश्विन के अलावा अर्जुन पुरस्कार के लिए अखिलेश वर्मा (तीरंदाजी), टिंटू लूका (एथलेटिक्स), एचएन गिरीशा (पैरालिंपिक), वी दीजू (बैडमिंटन), गीतू आन जोस (बास्केटबॉल), जय भगवान (मुक्केबाजी), अनिर्बान लाहिड़ी (गोल्फ), ममता पुजारी (कबड्डी), साजी थॉमस (रोइंग), हीना सिद्धू (निशानेबाजी), अनाका अलंकामोनी (स्क्वॉश), टॉम जोसफ (वॉलीबॉल), रेनुबाला चानू (भारोत्‍तोलन) और सुनील राणा (कुश्ती) के नाम की सिफारिश की गयी है.

चयन पैनल के एक सदस्य ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘चयन पैनल ने खेल रत्न पर विचार के लिए रखे गये सात नामों का आकलन किया, लेकिन कोई भी इसके लिए योग्य नहीं पाया गया.’ सदस्य ने कहा, ‘हमने खेल रत्न पुरस्कार के लिए सभी सात नामों पर चर्चा की. सबसे लंबी चर्चा गोल्फर जीव मिल्खा सिंह के नाम को लेकर हुई, जब कपिल ने उनके नाम का जिक्र किया, लेकिन अंतत: पैनल ने उनके नाम के खिलाफ फैसला किया.’

अब खेल मंत्रलय करेगा नामों पर विचार

चयन पैनल ने जिन 15 नामों की सिफारिश की है, खेल मंत्रलय उनका अध्ययन करेगा. मंत्रलय अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजी गयी इस सूची में से किसी के भी नाम को हटा सकता है, जबकि किसी का भी नाम शामिल कर सकता है.

अर्जुन पुरस्कार में एक प्रतिमा, प्रमाण पत्र, समारोह की पोशाक और पांच लाख रुपये का चेक दिया जाता है. यह पुरस्कार राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन 29 अगस्त को दिये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें