16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्कर और मिचली की रहस्यमय बीमारी से 140 लोग अस्पताल में भर्ती, स्वस्थ होकर लौटे घर : अस्पताल अधीक्षक डॉ मोहन

अमरावती : आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में रहस्यमय बीमारी से बच्चों समेत कई लोग अचानक बेहोश हो गये. हालांकि, कुछ ही समय के बाद वे फिर सामान्य हो गये. लोगों में चक्कर और मिचली के लक्षण आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अमरावती : आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में रहस्यमय बीमारी से बच्चों समेत कई लोग अचानक बेहोश हो गये. हालांकि, कुछ ही समय के बाद वे फिर सामान्य हो गये. लोगों में चक्कर और मिचली के लक्षण आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एलुरु शहर के राजकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ मोहन ने रविवार को बताया कि एलुरु में बीमार पड़नेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार की रात से लेकर रविवार की सुबह तक करीब 140 लोगों को भर्ती किया गया और फिर उन्हें छुट्टी दे दी गयी. लोगों के लक्षणों में मिचली और बेहोशी शामिल हैं. अचानक वृद्धि का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है.

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, एलुरु शहर में शनिवार को चक्कर और मिचली की शिकायत के बाद बच्चों सहित कुल 18 लोग अचानक बेहोश हो गये. हालांकि, कुछ ही देर में सभी लोग फिर सामान्य हो गये. लेकिन, घटना के बाद इलाके में रहस्यमय बीमारी फैलने की बात से लोगों में दहशत है.

आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री (स्वास्थ्य) एकेके श्रीनिवास ने सूचना मिलने पर स्थानीय राजकीय अस्पताल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. मालूम हो कि वह एलुरु से ही जनप्रतिनिधि भी हैं. उन्होंने कहा कि हालात सामान्य है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

श्रीनिवास ने कहा है कि रक्त के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया है, ताकि बीमारी के कारण का पता लगाया जा सके. पश्चिम गोदावरी के संयुक्त जिलाधिकारी हिमांशु शुक्ला ने बताया कि पीड़ितों का सीटी स्कैन भी कराया गया है. जांच में सब कुछ सामान्य मिला. उन्होंने आशंका जतायी कि यह वायरल संक्रमण का मामला हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें