15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्‍लंघन,जम्‍मू के अरनिया सेक्‍टर में फायरिंग

जम्‍मू: पाकिस्‍तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्‍लंघन किया गया है. जम्‍मू के अरनिया सेक्‍टर में कल रात 9 बजे से ही पाकिस्‍तान की ओर से फायरिंग हो रही है. फायरिंग की घटना को देखते हुए भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. गौरतलब है कि पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय सीमा […]

जम्‍मू: पाकिस्‍तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्‍लंघन किया गया है. जम्‍मू के अरनिया सेक्‍टर में कल रात 9 बजे से ही पाकिस्‍तान की ओर से फायरिंग हो रही है. फायरिंग की घटना को देखते हुए भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

गौरतलब है कि पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय सीमा पर लगातार फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीनगर यात्रा के दौरान भी बीएसएफ के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 7 जवान घायल हो गये थे.

पाकिस्‍तान की ओर से की जा रही लगातार सीजफायर उल्‍लंघन मामले में नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को करगिल में कहा था कि पाक सामने की लड़ाई नहीं लड़ सकता इसलिए आतंकवाद की आड़ में छुप कर भारत पर हमले कर रहा है.

मोदी के इस बयान का सभी पार्टियों ने समर्थन किया था. ऐसा लगता है कि पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर उल्‍लंघन मामला मोदी को जवाब देने के लिए ही किया गया हो.

पांच दिनों में चौधी बार किया सीजफायर का उल्‍लंघन

पिछले पांच दिनों में चौथी बार संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गांवों और सीमा चौकियों पर भारी गोलीबारी की. इसके बाद सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने जवाबी कार्रवाई की.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान रेंजर्स ने कल देर रात 9 बजकर 45 मिनट से मोर्टार, छोटे और स्वचालित हथियारों से जम्मू जिले के अरनिया आर एस पुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पांच चौकियों और असैन्य इलाके में भारी गोलीबारी की.’’

सीमा की पहरेदारी में तैनात बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद रातभर दोनों ओर से गोलीबारी होती रही. अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी आज सुबह 5 बजे तक जारी रही. गोलीबारी में किसी की जान नहीं गयी है और न ही कोई घायल हुआ है. पिछले पांच दिनों में संघर्षविराम उल्लंघन की यह चौथी घटना है.

शांति की बात कर करता रहा सीजफायर उल्‍लंघन

बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स ने पिछले शुक्रवार को सीमा पर शांति और संयम बरतने की प्रतिबद्धता जाहिर की थी. इसके साथ ही सक्रियता और सकारात्मक तरीके से अप्रत्याशित घटनाओं के दौरान एक दूसरे को सहयोग करने का भरोसा दिया था. हालांकि, संघर्षविराम उल्लंघन जारी है.

11 अगस्त को जम्मू जिले के अरनिया और आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्षविराम उल्लंघन में बीएसएफ के दो जवानों समेत चार लोग घायल हो गए थे. पाकिस्तानी सैनिकों ने 10 चौकियों और असैन्य इलाके में छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की थी तथा मोर्टार दागे थे.

10 अगस्त को पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे और स्वचालित हथियारों से जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. गोलीबारी के बाद भारतीय बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. पाकिस्तानी सैनिकों ने 8 अगस्त को पुंछ जिले के भीमभेर गली (बीजी) में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया.

इससे पहले 5 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पुंछ जिले के शेर शक्ति इलाके में अग्रिम भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई थी. सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि पुंछ और जम्मू सेक्टर में भारी गोलीबारी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों को जम्मू कश्मीर में घुसाने के मकसद से की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें