19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में इबोला ग्रसित कोई संदिग्ध मरीज नहीं

नयी दिल्‍ली : सरकार ने घोषणा की है कि भारत में इबोला गसित कोई संदिग्‍ध मरीज नहीं है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने इस मामले में हालात का जायजा लिया और इस जानलेवा विषाणु पर सरकार की तैयारियों की समीक्षा की. यहां जारी की गई एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक नाइजीरिया से आए उस 28 वर्षीय […]

नयी दिल्‍ली : सरकार ने घोषणा की है कि भारत में इबोला गसित कोई संदिग्‍ध मरीज नहीं है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने इस मामले में हालात का जायजा लिया और इस जानलेवा विषाणु पर सरकार की तैयारियों की समीक्षा की.
यहां जारी की गई एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक नाइजीरिया से आए उस 28 वर्षीय यात्री को जांच के लिए 10 अगस्त की सुबह राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें संक्रमण के लक्षण दिखे थे.विज्ञप्ति में बताया गया है कि राष्ट्रीय विषाणु अध्ययन संस्थान, पुणो और दिल्ली स्थित रोग नियंत्रण राष्ट्रीय केंद्र में की गई जांच में उसमें इस रोग की पुष्टि नहीं हुई.
इसमें यह भी बताया गया है कि कैबिनेट सचिव ने इस सिलसिले में सरकार की तैयारियों की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय, नागरिक उड्डयन, गृहमंत्रालय, विदेश मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिवों के साथ एक बैठक की.
उन्होंने प्रभावित देशों से भारत आने वाले यात्रियों के बारे में विभिन्न मंत्रालयों के बीच सूचना साझा करने के लिए एक पोर्टल बनाने का निर्देश दिया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय चिह्नित हवाई अड्डों के आव्रजन अधिकारियों को इस बारे में प्रशिक्षण देगा कि प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों से कैसे निपटना है.
सभी राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की निगरानी करने का अनुरोध किया गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में कॉल सेंटर में पिछले 24 घंटे में करीब 40 फोन कॉल आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें