नयी दिल्ली : मोदी सरकार ने देश में दो महीने पूरे कर लिये हैं. ऐसे में नयी सरकार के कामकाज की समीक्षा की जाने लगी है. आम लोगों को काफी सपने दिखाकर नरेंद्र मोदी केंद्र की सत्ता पर काबिज हुए हैं.
उन्होंने जनता को यह भरोसा दिलाया था कि वे उन्हें एक आदर्श जीवन उपलब्ध करायेंगे. महंगाई से निजात मिलेगी, जीवन में शांति रहेगी और विकास के पर्याप्त अवसर उपलब्ध होंगे. नरेंद्र मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड देखने के लिए ह्यमोदी के साथ भारत बदलें नामक ऑनलाइन कम्युनिटी के 1 लाख 30 हजार मेंबर्स के बीच एक सर्वे किया गया. इसका मकसद मोदी सरकार के 60 दिन पूरे करने के बाद लोगों की राय का पता लगाना था.
इस कम्युनिटी को पब्लिक पॉलिसी एक्सपर्ट और भाजपा नेता आरपी गुप्ता ने लांच किया है. आरपी गुप्ता ने बताया कि सर्वे के परिणामों को देखें, तो यह कहा जा सकता है कि दो महीने के कार्यकाल में मोदी सरकार ने बेहतरीन काम किया है. यह सर्वे अमेरिका के प्रेसिडेंट्स अप्रूवल रेटिंग सिस्टम की तर्ज पर किया गया है. सर्वे में 42 फीसदी लोगों का मानना है कि भ्रष्टाचार से लड़ना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.
साथ ही महंगाई रोकने के लिए 24 प्रतिशत लोगों ने अपना मत दिया.आरपी गुप्ता ने इकोनॉमिक्स टाइम्स को बताया कि सर्वे के अनुसार अगर चार राज्यों में अभी चुनाव होते हैं, तो भाजपा को 80 फीसदी सीटों पर जीत हासिल होगी. सर्वे में मोदी के चुनावी क्षेत्र वाराणसी, गंगा की सफाई और घाटों का आधुनिकीकरण जैसे मुद्दे प्राथमिकताओं से बिल्कुल गायब थे.