राजद, सपा ने लोकसभा में यूपीएससी सीसैट का मुद्दा उठाया

नयी दिल्ली : राजद, सपा ने आज लोकसभा में यूपीएससी सीसैट का मुद्दा उठाया. राजद के पप्‍पू यादव की अगुवाई में जदयू, सपा सदस्‍यों के समीप आकर सीसैट को हटाने और आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस अत्‍याचार रोकने की मांग की. आज सुबह कार्यवाही शुरु होने पर राजद के पप्पू यादव ने सीसैट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2014 1:24 PM
नयी दिल्ली : राजद, सपा ने आज लोकसभा में यूपीएससी सीसैट का मुद्दा उठाया. राजद के पप्‍पू यादव की अगुवाई में जदयू, सपा सदस्‍यों के समीप आकर सीसैट को हटाने और आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस अत्‍याचार रोकने की मांग की.
आज सुबह कार्यवाही शुरु होने पर राजद के पप्पू यादव ने सीसैट का विरोध कर रहे छात्रों को कल रात थाने में रोके जाने का मुद्दा उठाया और सीसैट को तत्काल समाप्त किये जाने की मांग की. सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी इसका समर्थन करते हुए अध्यक्ष से इस बारे में सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया.
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि एक ही विषय को बार बार नहीं उठाया जा सकता है. इस पर पप्पू यादव, राजद के ही शैलेश कुमार, जदयू के कौशलेन्द्र कुमार, सपा के धर्मेन्द्र यादव, अक्षय यादव और आप के भगवंत मान अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में इन सदस्यों ने सरकार पर आंदोलन कर रहे छात्रों पर बल प्रयोग करने का आरोप लगाया. हंगामें के बीच अध्यक्ष ने प्रश्नों को लिया और मंत्रियों ने जवाब भी दिया.संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि मुलायम सिंह वरिष्ठ नेता है, वे इस तरह से अपने स्थान पर खडे हैं, यह देखकर पीडा होती है. अध्यक्ष से सदस्य समय ले लें और फिर विषय को उठायें. इसके बाद सदस्य अपने स्थान पर लौट गए.

Next Article

Exit mobile version