अब बागों में महकेगा ”मोदी रोज”
ठाणे:नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार चर्चा में हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में होने की वजह ही कुछ दूसरी है. सुनने में आया है कि अब मोदी गुलाब बागों में खिलेगा. है ना हैरान करने वाली बात. दरअसल मामला ये है कि गिलाब की एक नयी प्रजाति का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
ठाणे:नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार चर्चा में हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में होने की वजह ही कुछ दूसरी है. सुनने में आया है कि अब मोदी गुलाब बागों में खिलेगा. है ना हैरान करने वाली बात.
दरअसल मामला ये है कि गिलाब की एक नयी प्रजाति का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. हालांकि मोदी ऐसे पहले राजनेता नहीं है जिनके नाम पर गुलाब का नाम रखा गया हो. इससे पहले भी गुलाब की प्रजातियों के नाम राजनेताओं के नाम पर रखे गये है जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित ‘मोदी रोज’ नाम का एक गुलाब बुधवार शाम डोंबिवली रोज सोसायटी (डीआरएस) का हिस्सा बना.
लाल रंग पर सफेद धारी वाले इस गुलाब की उत्पत्ति जर्मन है. इस पर पांच सालों तक अनुसंधान चलता रहा. यह दुनिया भर में मशहूर केएसजी रोज बेंगलूरू में विकसित किया गया है.
कुछ साल पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर भी गुलाब का नाम रखा गया था. गुलाबी रंग पर सफेद रंग की धारी वाला गुलाब का नाम ‘इंदिरा प्रियदर्शिनी’ रखा गया था.
केएसजी रोज के प्रबंध निदेशक श्रीराम कस्तूरी रंगन ने बताया कि उन्होंने इस साल गुलाब की एक दर्जन से ज्यादा नई प्रजातियों का किया, जिसमें मोदी रोज सबसे अच्छा निकला.
गुलाब की प्रजाति के नाम मशहूर लोगों के नाम पर रखने के बारे में उन्होने कहा किइसमें कई प्रकार के प्रोटोकॉल का खयाल रखना पड़ता है. और जिस व्यक्ति के नाम पर गुलाब का नाम रखना होता है सबसे पहले उसकी स्वीकृति की जरूरत होती है.
महाराष्ट्र में भाजपा के विधायक रवींद्र चव्हाण ने बताया कि मध्यम आकार का यह गुलाब औरों से भिन्न है है. उन्होने कस्तूरी रगंन से इस गुलाब को प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित करने को कहा था.