रेलवे मंत्री सदानंद गौड़ा ने कल irctc की नयी साइट का उद्घाटन किया. इ-टिकट बुकिंग हर मिनट और ट्रेनों कि जांच पड़ताल हर मिनट पहले वाले साइट के अनुसार इस साइट में काफी ज्यादा है.इ-टिकट बुकिंग करने में अब यात्रियों को ज्यादा झमेला करने कि जरूरत नहीं. साइट से तो बुकिंग आसान हो ही गयी है इसके अलावा आप एसएमएस के द्वारा भी आसानी से टिकट बुक करवा सकते है.
पहले वाले साइट कि अपेक्षा इस साइट में एक साथ कई यूजर इ-टिकट बुकिंग व ट्रेनों कि जांच पड़ताल आसानी से कर सकते है.पुराने साइट में जंहा एक मिनट में टिकट बुकिंग क्षमता 2,000 थी वहीं नए साइट में 7,200 है. इसी तरह जंहा ट्रेनों की जांच पड़ताल क्षमता पुराने साइट में 50,000 थी वंही नए वाले में 2 लाख है.
www.irctc.co.in को क्लिक करके आप जैसे ही साइट में प्रवेश करेंगे तो होम पेज पर सबसे उपर विशेष सुविधाएं जैसे टूर पैकेज, फ्लाइट, हॉस्टल, ट्यूरिस्ट ट्रेन, स्पेशल हॉलीडेज, शॉप आदि की बूकिंग भी कि जा सकती है.
निचे एक अलग कॉलम बनाया गया है जिसमें एसएमएस के द्वाराबुकिंग, irctc के ऑफिसियल ऐप्स, irctc शापिंग, ट्रेनों से संबंधित जानकारी व जांच पड़ताल किया जा सकता है.टेक्नीकल साइड से देखा जाये तो साइट को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह यूजर (यूजर फ्रेंडली) के आंखों को जचने वाली है, साथ ही सरल भी है.