स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

नयी दिल्ली:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.खासतौर पर लाल किला और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिये गए हैं जहां कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फैलाकर इस मौके पर देश को पहला संबोधन करेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा अनेक आतंकवादी संगठनों से सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2014 3:58 PM

नयी दिल्ली:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.खासतौर पर लाल किला और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिये गए हैं जहां कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फैलाकर इस मौके पर देश को पहला संबोधन करेंगे.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा अनेक आतंकवादी संगठनों से सुरक्षा संबंधी खतरे के मद्देनजर इस बार और कडी की गयी है. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के करीब 10,000 सुरक्षाकर्मी किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए गिद्ध दृष्टि से निगरानी रखेंगे.

स्थानीय पुलिस के करीब 5,000 जवानों के अलावा पुलिस के विशेष और सुरक्षा प्रकोष्ठों को भी सुरक्षा इंतजाम में लगाया जाएगा वहीं यातायात पुलिस वाहनों की सुगम आवाजाही की जिम्मेदारी संभालेगी.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, एक पुख्ता सुरक्षा योजना तैयार की गयी है और हम किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. आम जनता से सहयोग करने का अनुरोध है. अधिकारियों ने कहा कि 17वीं सदी के मुगलकालीन किले के पास उंची इमारतों पर एनएसजी के शार्पशूटर तैनात रहेंगे.

पुलिस ने बताया कि त्वरित प्रतिक्रिया दल, बम खोजी दस्ते, खोजी कुत्तों के दस्ते, स्वात और वज्र वाहन को महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जाएगा. हेलीकॉप्टरों से आसमान में गश्त की जाएगी वहीं लाल किले के आसपास वायु रक्षा प्रणाली लागू रहेगी.

प्रधानमंत्री के काफिले के रास्ते पर और राजघाट के आसपास कड़ी सुरक्षा रहेगी. मोदी सुबह जल्दी राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. पुलिस ने लाल किले के आसपास के इलाकों में करीब 200 सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं वहीं कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर करीब 500 ऐसे कैमरे लगाये गये हैं. लाल किले में एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां से वरिष्ठ अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखेंगे.

कल सुबह लाल किले के आसपास के रास्तों से उन्हीं वाहनों को गुजरने दिया जाएगा जिनके पास पार्किंग स्टीकर होगा. बाजारों, रेलवे स्टेशनों, अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों के अलावा दिल्ली मेट्रो और आईजीआई हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर आज सुबह 6 बजे से कल दोपहर 2 बजे तक पार्किंग सुविधा बंद रहेगी.

अधिकारी ने बताया, शहर में और सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरिकेड और जांच पडताल बढा दी गयी है. पडोसी राज्यों से आने वाले सभी निजी और व्यावसायिक वाहनों की विशेष जांच की जा रही है. लाल किला परिसर में आम जनता के लिए करीब 10,000 सीटों की व्यवस्था की गयी है और इस बार सुरक्षा एजेंसियों के लिए काम और अधिक बढ गया है.

अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां लगातार लाल किले पर बंदोबस्त की समीक्षा कर रही हैं और ऐसे सुरक्षित ठिकानों पर खास ध्यान केंद्रित कर रखा है जहां जरुरत पडने पर प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं को ले जाया जा सकता है.

दर्शकों को कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल फोन, कैमरे, दूरबीन, हैंडबैग, ब्रीफकेस, सिगरेट लाइटर, ट्रांजिस्टर, लंच बॉक्स, पानी की बोतलें आदि ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version