कोलकाता: उद्योगपति कुमारमंगलम बिडला की मां राजश्री बिडला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, ‘वे धुन के पक्के एवं नि:स्वार्थी व्यक्ति हैं.’ एमसीसीआई द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘मोदी धुन के बहुत पक्के हैं और लगता है कि वह उनके एजेंडा में कोई स्वार्थ नहीं है.’ श्रीमती बिडला ने कहा, ‘हर किसी को मोदी से बहुत उम्मीदें हैं. मैं उनसे तीन-चार बार मिली हूं.
वह सही दिशा में जा रहे हैं. पिछले दस सालों में सब कुछ अटक गया था. इस दौरान कोई निर्णय नहीं किया गया. अब हम सभी को उनका सहयोग करना चाहिए.’ बिडला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री महिलाओं के हितों पर भी ध्यान दे रहे हैं और महिलाओं की शिक्षा के लिए उनके पास बडी योजनाएं हैं.’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार के निष्पादन के बारे में उनकी क्या राय है, यह पूछे जाने पर राजश्री बिडला ने कोई जवाब नहीं दिया.
उन्होंने कहा, ‘यहां जो कुछ चल रहा है, उससे मैं बहुत ज्यादा वाकिफ नहीं हूं. लेकिन मैं अग्रवाल (एमसीसीआई के अध्यक्ष संजय अग्रवाल) और अन्य लोगों से इसका जवाब देने के लिए कहूंगी.’ अपने बेटे कुमारमंगलम के बारे में राजश्री बिडला ने कहा कि कुमारमंगलम ‘साहसी और मेहनती हैं एवं हमेशा दुरस्त काम देखना चाहते हैं.’ 1995 में जब उन्होंने समूह की बागडोर संभाली थी तो समूह का आकार 2 अरब डालर था जो अब 40 अरब डालर का है. समूह 1995 में 8 देशों में मौजूद था, लेकिन आज यह 36 देशों में मौजूद है.अपने पति आदित्य बिडला को ‘सच्चा कर्मयोगी’ बताते हुए राजश्री ने कहा, ‘मैं उन्हें अपने जीवन का महान गुरु मानती हूं.’