प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ट्वीट की 68 वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामना दी है. उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे देश का तिरंगा और ऊंचायों में लहराता रहे और हमारा देश विकास की नयी ऊंचाईयों को प्राप्त करे. मोदी के इस ट्वीट को 727 लोगों ने अभी तक retweet […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ट्वीट की 68 वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामना दी है. उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे देश का तिरंगा और ऊंचायों में लहराता रहे और हमारा देश विकास की नयी ऊंचाईयों को प्राप्त करे. मोदी के इस ट्वीट को 727 लोगों ने अभी तक retweet किया है.
Greetings to my fellow Indians on Independence Day! May our Tricolour fly high & our nation scale new heights of development. Jai Hind.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2014
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ! जय हिन्द ।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2014
गौरतलब हो कि मोदी आज लाल किले से तिरंगा फरायेंगे. मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो बिना किसी सुरक्षा कवच यानि बिना किसी बुलेट प्रूफ घेरे के अपना भाषण देंगे. इसके साथ ही वह पहली बार बिना लिखित भाषण भी देंगे. ऐसा करने वाले वह देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे.