11 साल की उम्र में हुआ था यौन शोषण : तृणमूल सांसद डेरेक
नयी दिल्ली : तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बुधवार को यह कहते हुए राज्य सभा को भौंचक कर दिया कि बचपन में उनका यौन शोषण हुआ था. साथ ही कहा कि चुप रहना सबसे बड़ा अपराध है. राज्यसभा में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए सुझाव दिये जा रहे थे, तभी डेरेक ने […]
नयी दिल्ली : तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बुधवार को यह कहते हुए राज्य सभा को भौंचक कर दिया कि बचपन में उनका यौन शोषण हुआ था. साथ ही कहा कि चुप रहना सबसे बड़ा अपराध है.
राज्यसभा में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए सुझाव दिये जा रहे थे, तभी डेरेक ने कहा कि, जब मैं 11 साल का था, तब बस में मेरा शोषण हुआ. मैं घर में यह बात नहीं बता सका. यह अपराध था, चुप रहने का अपराध. डेरेक के खुलासे के बाद सदन में सन्नाटा छा गया.