25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री ने लगायी योजनाओं की झड़ी,जानें क्‍या है खास

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कई योजनाओं का ऐलान किया. मोदी ने बिना कोई सुरक्षा घेरे के अपना भषण दिया. साथ ही उन्‍‍होंने मौखिक भाषण दिया. ऐसा करने वाले वह देश के पहले प्रधानमंत्री बन गये हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने […]

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कई योजनाओं का ऐलान किया. मोदी ने बिना कोई सुरक्षा घेरे के अपना भषण दिया. साथ ही उन्‍‍होंने मौखिक भाषण दिया. ऐसा करने वाले वह देश के पहले प्रधानमंत्री बन गये हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कई योजनाओं का ऐलान किया. आइये एक-एक योजनाओं को हम जाने.

1. योजना आयोग को खत्‍म कर नयी संस्‍था का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना आयोग को खत्‍म कर नयी संस्‍था बनाये जाने पर जोर दिया. उन्‍होंने कहा कि मीडिया में योजना आयोग के भविष्‍य को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं. अब समय आ गया है कि इसके स्‍थान पर एक नयी संस्‍था को लाया जाए. हालांकि योजना आयोग ने कई अच्‍छे काम किये हैं लेकिन अब इसे बदलने की जरूरत है.

मोदी ने 64 साल पुरानी संस्था योजना आयोग को समाप्त कर इसकी जगह एक ऐसी नयी संस्था शुरु करने का फैसला किया है जो बदले परिवेश में देश की नयी आर्थिक आवश्यकताओं और संघीय ढांचे को मजबूत करने के लक्ष्य को बेहतर तरीके से पूरा कर सके.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने पहले स्वतंत्रता दिवस उद्बोधन में आज कहा, हम योजना आयोग के स्थान पर जल्दी ही एक नयी संस्था स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि योजना आयोग का गठन तात्कालिक अवश्यकताओं को देखकर किया गया था और उसने देश के विकास में अपना योगदान किया लेकिन अब आंतरिक स्थिति बदल गयी है, वैश्विक वातावरण में भी बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि यदि भारत को आगे बढना है तो राज्यों का विकास जरुरी है. आज संघीय ढांचे को मजबूत करने की जरुरत पहले से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गयी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब पीएम और सीएम को एक टीम के रुप में काम करने का समय है. इसी संदर्भ में उन्होंने योजना आयोग में बदलाव की आवश्यता जतायी तथा इसकी जगह और अधिक रचनात्मक संस्था के गठन की जरुरत बतायी.

2. सांसद आदर्श ग्राम योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अहम योजना की घोषणा आज लाल किले के प्राचीर से की है. उन्‍होंने सांसदों के नाम पर एक योजना ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ की घोषणा की. उन्‍होंने कहा कि इस योजना का ब्‍लू प्रिंट मैं 11 अक्‍टूबर को जयप्रकाश नारायण जयंती पर रखूंगा.

इस योजना के तहत प्रत्‍येक‍ सांसद और विधायक एक-एक गांव को चुनेंगे और आदर्श ग्राम बनाने के लिए मापदंड़ तय करेंगे. उन्‍होंने कहा कि इससे हर ब्‍लॉक और हर गांव एक दिन आदर्श गांव बन जाएगा.

3. प्रत्‍येक स्‍कूल में बच्चियों के लिए अलग टॉयलेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में बच्चियों की शिक्षा पर जोर दिया. उन्‍होंने कहा कि लड़कियों को हर संभव शिक्षा दिया जाना चाहिए. मोदी ने कहा देश के प्रत्‍येक स्‍कूल में बच्चियों के लिए अलग से टॉयलेट की व्‍यवस्‍था होनी चाहिए. उन्‍होंने इस काम के लिए सभी को सहयोग करने की अपील की. मोदी ने टॉयलेट के लिए सभी सांसदों को अपने फंड से राशि देने की गुजारिश की.

4. जन-धन योजना की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 68 वें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की जनता को खास कर किसानों को एक अहम योजना का लाभ देने की घोषणा की. उन्‍होंने गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली योजना जन-धन की घोषणा की्. इसके तहत प्रत्‍ये‍क परिवार को बैंक खाते से जोड़ा जाएगा. जिससे अब योजनाओं की राशि सीधे उनतक पहुच पायेगा. मोदी ने भाषण में बताया कि इस योजना के तहत बैंक खाता खुलने के साथ ही प्रत्‍येक परिवार को एक लाख का बीमा भी मिलेगा.

उन्‍होंने नक्‍सलियों से भी हिंसा का रास्‍ता छोड़ने का आह्वान किया. मोदी ने कहा कि हिंसा से किसी का भला नहीं हुआ है. हिंसा से केवल धरती खून से लाल होती है इससे कुछ मिलने वाला नहीं है. उन्‍होंने कृषि पर जोर देते हुए कहा कि किसानों ने ही देश को आजाद कराया है. कंधे में हल होगा तो हरियाली मिलेगी.

5. कम मेक इन इंडिया, हर देश में हो भारत का प्रॉडक्‍ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍वदेशी निर्माण पर जोर दिया. उन्‍होंने देश की जनता से गुजारिश की है कि अगर हम सब मिलकर साथ काम करेंगे तो दुनिया के हर कोने में मेड इंडिया पहुंच जाएगा. उन्‍होंने दुनिया की सभी कंपनियों को भारत में आने का न्‍योता दिया है. मोदी ने कहा कि मैं दुनिया की ताकतों से कहना चाहता हूं कि भारत में आकर अपना प्रॉडक्‍ट का निर्माण करें और जहां मन करे वहां बेचिये.

6. डिजिटल इंडिया का निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रत्‍येक भाषण में आईटी को बढ़ावा देने की बात कहते रहे हैं. आज भी देश की तमाम जनता के सामने उन्‍होंने कहा कि हम डिजिटल इंडिया का निर्माण करना चाहते हैं.

मोदी ने कहा कि रेलवे जिस तरह से देश को जोड़ता है उसी तरह से आईटी ने तमाम देश को जोड़ने का काम किया है. उन्‍होंने कहा कि डिजिटल इंडिया हमें दुनिया से मुकाबला करने के लिए तैयार करेगा. मोदी ने कहा कि अगर हम इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सामान खूद से बनाते हैं तो देश को ज्‍यादा फायदा होगा. मोदी ने देश को डिजिटल इंडिया बनाने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें