68वें स्वतंत्रता दिवस पर सोनिया ने कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराया

नयी दिल्ली : भारत के 68वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली भारी पराजय के बाद पार्टी मुख्यालय में यह पहला स्वतंत्रता दिवस समारोह था. पिछले दस साल से कांग्र्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार केंद्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2014 3:39 PM

नयी दिल्ली : भारत के 68वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली भारी पराजय के बाद पार्टी मुख्यालय में यह पहला स्वतंत्रता दिवस समारोह था. पिछले दस साल से कांग्र्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार केंद्र में सत्ता में थी.

समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल ,जनार्दन द्विवेदी तथा शकील अहमद ने हिस्सा लिया. झंडा फहराने के बाद सोनिया और राहुल ने वहां मौजूद पत्रकारों को शुभकामनाएं दी लेकिन उनके सवालों का जवाब नहीं दिया. एंटनी समिति ने कल अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंप दी.

चार सदस्यीय इस समिति के अन्य सदस्य थे मुकुल वासनिक, आर सी खुंटिया और अविनाश पांडे. एंटनी ने अपनी इस रिपोर्ट के बारे में कुछ भी खुलासा करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा मैं ब्यौरे में जाना नहीं चाहता. इस रिपोर्ट में क्या है इस बारे में मैं कुछ भी नहीं बताना चाहता. उन्होंने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि हम कठिनाई के इस दौर से भी उबर जायेंगे जैसा कि हमने 1977 में किया था. हम अपनी खोई हुई जमीन को फिर से हासिल करने, पार्टी को मजबूत बनाने और जनाधार बढ़ाने में कामयाब होंगे.

Next Article

Exit mobile version