इतिहास बनेगा योजना आयोग,नरेंद्र मोदी ने की आयोग को समाप्त करने की घोषणा

नयी दिल्ली: लाल किले के प्राचीर से आज देश को पहली बार संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना आयोग को समाप्त करने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने के तीन माह से भी कम समय के भीतर मोदी ने विकास और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए नये विचारों की इबारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2014 4:09 PM

नयी दिल्ली: लाल किले के प्राचीर से आज देश को पहली बार संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना आयोग को समाप्त करने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने के तीन माह से भी कम समय के भीतर मोदी ने विकास और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए नये विचारों की इबारत लिखते हुए कहा कि भारत को वैश्विक निर्माण का आधार बनना चाहिए.

देश के सवा सौ करोड लोगों के दिन बदलने के इरादे के साथ मोदी ने जनधन योजना का ऐलान किया, जिसमें प्रत्येक गरीब को बैंक खाते की सुविधा देने के साथ ही जीवन बीमा का संरक्षण प्रदान करने का भी वचन दिया गया.सांसदों को अधिक जिम्मेदार बनाने के इरादे से प्रधानमंत्री ने सांसद आदर्श ग्राम योजना का ऐलान किया, जिसमें प्रत्येक संसद सदस्य हर वर्ष एक गांव का जिम्मा लेकर उसका विकास करेंगे.

अपने 65 मिनट के हिंदी में दिए भावपूर्ण धाराप्रवाह संबोधन में मोदी ने बलात्कार से लेकर नक्सली हिंसा, गरीबी से लेकर भ्रष्टाचार और आर्थिक निर्माण से लेकर निवेश तक के तमाम सामाजिक आर्थिक मुद्दों को छुआ और इस दौरान खुद को देश के प्रधान सेवक के रूप में पेश किया.

उन्होंने बलात्कार और भू्रण हत्या की बढ़ती घटनाओं को शर्मनाक बताया और परिवार से लेकर समाज और अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा में लड़कियों की महत्ती भूमिका को रेखांकित किया.

आर्थिक मोर्चे पर मोदी ने कहा कि योजना आयोग 64 वर्ष पुरानी संस्था है, जिसके स्थान पर एक नये संस्थान की स्थापना की जायेगी, जिसमें देश और विदेश के बदले हुए आर्थिक हालात को ध्यान में रखा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version