सिसोदिया ने दिल्ली में फहराया उल्टा झंडा

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नयी दिल्ली के एक क्षेत्र में उल्टा तिरंगा फहरा दिया. जानकारी के मुताबिक नयी दिल्ली के वेस्ट विनोदनगर इलाके में सिसोदिया ने तिरंगा फहराने के बाद देखा कि यह उल्टा है. इसके बाद सिसोदिया ने वहां के आयोजकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2014 4:30 PM

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नयी दिल्ली के एक क्षेत्र में उल्टा तिरंगा फहरा दिया. जानकारी के मुताबिक नयी दिल्ली के वेस्ट विनोदनगर इलाके में सिसोदिया ने तिरंगा फहराने के बाद देखा कि यह उल्टा है.

इसके बाद सिसोदिया ने वहां के आयोजकों को तिरंगे को तुरंत ठीक करने को कहा. सिसोदिया ने इस बाबत पूछे जाने पर कहा कि जिस समय मैं झंडा फहराने पहुंचा तो उस समय झंडा तो बंधा हुआ था इसलिए मुझे पता नहीं चला. लेकिन जैसे ही फहराने के बाद हमने देखा तो उसे ठीक करने के लिए कहा.

सोशल मीडिया में इसको लेकर खूब चर्चा है. लोग इसको लेकर अलग-अलग तरीके से चुटकी ले रहें हैं. किसी ने ट्वीट किया है कि आप नेता मनीष सिसोदिया ने भारतीय तिरंगे को उल्टा फहरा दिया. एक ने चुटकी ली है कि थैंक गॉड कि उसने केसरिया को लाल रंग में नहीं बदल दिया.

Next Article

Exit mobile version