गरीबों को बैंक खाते खोलने को प्रोत्साहित करने के लिए ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ घोषित

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों तक बैंकिंग सुविधा और बीमा सुरक्षा पहुंचाने के लिये आज ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ की घोषणा की. इस योजना के तहत हर गरीब परिवार का बैंक खाता खोला जाएगा, डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाएगी और खाताधारक को एक लाख रपये के जीवन बीमा का संरक्षण होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2014 6:43 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों तक बैंकिंग सुविधा और बीमा सुरक्षा पहुंचाने के लिये आज ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ की घोषणा की. इस योजना के तहत हर गरीब परिवार का बैंक खाता खोला जाएगा, डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाएगी और खाताधारक को एक लाख रपये के जीवन बीमा का संरक्षण होगा.

मोदी ने 68वें स्वाधीनता दिवस पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में इस योजना की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से हम देश के गरीब से गरीब लोगों को बैंक खाता सुविधा से जोडना चाहते हैं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के करोडों परिवार हैं जिनके पास मोबाइल फोन तो हैं लेकिन बैंक में खाता नहीं है. उन्होंने कहा कि किसान साहूकार का कर्ज नहीं दे पाता तो मजबूरन आत्महत्या कर लेता है. यह योजना ऐसे परिवारों के लिये ही सोचकर बनायी गयी है.

उन्होंने कहा, ‘‘देश के आर्थिक संसाधन गरीब के काम आये, इसकी शुरुआत यहीं से होती है.’’ मोदी ने इसे गरीबों के लिये एक अवसर बताते हुए कहा, ‘‘यही तो है, जो खिडकी खोलता है.’’ प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि इस योजना के तहत जो खाते खोले जाएंगे, उन्हें डेबिट कार्ड दिया जाएगा और इसके साथ खाताधारक का एक लाख रपये का बीमा भी कराया जाएगा ताकि ऐसे व्यक्ति के जीवन में कोई संकट आये तो उसके परिजन को एक लाख रुपये का बीमा मिल सके.

Next Article

Exit mobile version