कानपुर: जिले के चौबेपुर गांव में चार प्राथमिक स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बंटे लड्डू खाकर करीब 120 बच्चे बीमार हो गये. यह सभी फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुये है. इन्हें दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
जिलाधिकारी रोशन जैकब ने बताया कि चौबेपुर के चार प्राथमिक स्कूलों में आज दोपहर स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद लड्डू बांटे गये थे. इन लड्डू को खाने के बाद बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई. कुछ बच्चे लड्डू घर ले गये थे, जहां उनके घर वालों ने भी यह लड्डू खाये और वह भी फूज प्वाइजनिंग के शिकार हो गये.
उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को चौबेपुर के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है. इनमें करीब 120 बच्चे शामिल थे तथा करीब 12 उनके घर वाले और स्कूल के कर्मचारी शामिल हैं. इन सभी बच्चों की उम्र 12 वर्ष से कम है.