उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी,24 की मौत

देहरादून : उत्तराखंड में बादल फटने के कारण मकान ढहने और पौडी, देहरादून तथा पिथौरागढ में भूस्खलन की घटनाओं ने कल तडके 24 लोगों की जान ली.राजधानी देहरादून सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार रात से शुरु हुई भारी वर्षा अभी भी जारी है. पौडी के एडीएम बी. एस. चहल ने बताया कि पुराला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2014 7:11 AM

देहरादून : उत्तराखंड में बादल फटने के कारण मकान ढहने और पौडी, देहरादून तथा पिथौरागढ में भूस्खलन की घटनाओं ने कल तडके 24 लोगों की जान ली.राजधानी देहरादून सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार रात से शुरु हुई भारी वर्षा अभी भी जारी है. पौडी के एडीएम बी. एस. चहल ने बताया कि पुराला बैरागढ गांव जाने के सभी रास्ते बंद हो जाने के कारण करीब 250 लोगों से संपर्क कट गया है.

पौडी में 21 लोग मारे गए हैं जबकि देहरादून के बाहरी इलाके किशनपुर में भूस्खलन में दो लोगों की मौत हुई है. पिथौरागढ जिले में एक झरने में आयी बाढ में डूब कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि कल रात से शुरु हुई भारी बारिश अभी भी बंद नहीं हुई है.

रिषिकेश में राम झूला के पास गंगा खतरे के निशान 340 मीटर से महज आध मीटर नीचे बह रही है. रिषिकेश के एसडीएम संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि वर्षा के कारण सभी जल स्नेतों में पानी भर गया है और आसपास रह रहे लोगों का सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

Next Article

Exit mobile version