प्रकाश सिंह बादल पर युवक ने फेंका जूता,सीएम ने किया माफ
लुधियाना : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को स्वतंत्रता दिवस पर एक बेरोजगार युवक के गुस्से का सामना करना पड़ा. युवक ने प्रकाश सिंह बादल की ओर उस समय कथित रुप से अपना जूता फेंका जब वह यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर इसरु में एक राजनीतिक सम्मेलन के दौरान मंच पर थे. हालांकि […]
लुधियाना : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को स्वतंत्रता दिवस पर एक बेरोजगार युवक के गुस्से का सामना करना पड़ा. युवक ने प्रकाश सिंह बादल की ओर उस समय कथित रुप से अपना जूता फेंका जब वह यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर इसरु में एक राजनीतिक सम्मेलन के दौरान मंच पर थे.
हालांकि जूता मंच से कुछ मीटर दूर जाकर गिरा. जूता उस समय फेंका गया जब मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित करने के लिए खडे हुए थे. खन्ना के एसएसपी हर्ष बसंल ने कहा कि युवक की पहचान विक्रम (23) के रुप में हुई है जो बरनाला के धनौला का रहने वाला है. उसने जूता फेंकने से पहले मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की.
एसएसपी ने कहा कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में बादल ने कहा कि उन्होंने युवक को ‘‘माफ’’ कर दिया. हालांकि विक्रम ने दावा किया कि उसने मुख्यमंत्री की ओर नहीं बल्कि मंच पर उनकी कुर्सी की तरफ जूता फेंका था.