बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, चार घायल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने बीएसएफ के वाहन पर हमला किया है. यह हमला एयरफोर्स के बाहर किया गया. श्रीनगर से 33 किलोमीटर दूर अवंतीपुरा वायुसेना एयरफील्ड के बाहर हुए आतंकी हमले में बीएसएफ के दो जवानों की मौत हो गयी है जबकि 4 सुरक्षाकर्मी घायल हो गये है. अधिकारियों के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2014 4:24 PM

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने बीएसएफ के वाहन पर हमला किया है. यह हमला एयरफोर्स के बाहर किया गया.

श्रीनगर से 33 किलोमीटर दूर अवंतीपुरा वायुसेना एयरफील्ड के बाहर हुए आतंकी हमले में बीएसएफ के दो जवानों की मौत हो गयी है जबकि 4 सुरक्षाकर्मी घायल हो गये है.

अधिकारियों के मुताबिक पुलवामा जिले में स्थित इस एयरफील्ड के बाहर सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के जवानों के एक दस्ते पर आज दोपहर आतंकवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी की.

वायुसेना के इस एयरफील्ड की सुरक्षा में बीएसएफ के जवान तैनात हैं तथा जिस दस्ते पर आतंकवादियों ने हमला किया कि वह बीएसएफ की 165वीं बटालियन की जी कंपनी से जुडा है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने सेना की एक जिप्सी पर गोलीबारी की जिसमें बीएसएफ का दस्ता बैठा हुआ था. दो सुरक्षाकर्मी मारे गए और चार घायल हो गए. गोलीबारी के तत्काल बाद बीएसएफ के दूसरे सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी गोलीबारी की, लेकिन आतंकी भाग निकले.

अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राइफल्स और बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और इलाके की तलाशी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि घायलों को सैन्य अड्डे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस इलाके में पिछले छह दिनों में यह तीसरा हमला है, इन आतंकी हमलों में अब तक पांच की मौत और तेरह लोग घायल हो चुके है.

पिछले कुछ समय से आतंकी यहां लगातार सेना के जवानों को निशाना बना रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से समय भी यहां आतंकी हमला हुआ था.

Next Article

Exit mobile version